क्षत्रिय महासभा के प्रदर्शन को लेकर पूरे दिन कैथी टोल प्लाजा पर पुलिस ने वाहनों की ली तलाशी

 

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र में क्षत्रिय महासभा के प्रदर्शन को लेकर कैथी टोल प्लाजा पर वाराणसी गाजीपुर की सीमा पर एडीशनल एसपी नम्रिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह 9बजे से जमकर वाहनों की तलाशी ली गई। क्षत्रिय महासभा के गाजीपुर जिलाध्यक्ष राकेश सिंह को समर्थन संग चोलापुर थाने बैठाया गया। शाम को मुचलके पर छोड़ा गया।इसी तरह कई वाहन भारी भरकम पुलिस को देखकर पिछे वाहन कर गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।

यहां एडीशनल एसपी नम्रिता श्रीवास्तव के अलावा एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह, शिवपुर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा,कैथी चौकी प्रभारी अनिल यादव भारी भरकम फोर्स के साथ शाम तक चेकिंग करते रहे।कैथी टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रवीण कौशिक ने बताया कि चेकिंग अभियान के चलते पिछे सैकड़ों वाहन पुलिस को देखकर भाग निकले। जिससे एन एच आई के हजारों रुपए का राजस्व नुकसान हुआ।