गांधी जयंती पर बच्चों ने लघु नाटक के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती में दिया स्वच्छता का संदेश
गांधी जयंती पर बच्चों ने लघु नाटक के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती में दिया स्वच्छता का संदेश
चौबेपुर। चंद्रावती प्राथमिक विद्यालय में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों ने गांधी जी की वेशभूषा धारण कर एक लघु नाटक का आयोजन किया। इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता, स्वदेशी अपनाओ, और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर शिक्षिका डॉ. सुमन कुमारी ने बताया कि नाटक का उद्देश्य बच्चों को उनके राष्ट्रपिता के विचारों से अवगत कराना है, ताकि वे उनके मार्ग पर चलकर एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान कर सकें। बच्चों ने सत्य, अहिंसा, और स्वच्छता पर जोर देते हुए यह बताया कि गांधी जी ने किस प्रकार सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से देश को स्वतंत्रता दिलाई और स्वच्छता का महत्व समझाया।
बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किरदार निभाते हुए हाथ में झाड़ू लेकर साफ-सफाई करते हुए क्षेत्रवासियों को स्वस्थ और स्वच्छ रहने का संदेश दिया। उन्होंने स्लोगन भी लिखे, जैसे "हर रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई" और "बापू का घर-घर पहुंचे संदेश, स्वच्छ और सुंदर अपना देश।"
इसी दिन, शास्त्री जी के जन्मोत्सव पर भी बच्चों ने उन्हें याद किया और "जय जवान जय किसान" के नारों के साथ उनके जीवन के संघर्षों का उल्लेख किया। इस प्रकार, बच्चों ने न केवल गांधी जी और शास्त्री जी को सम्मानित किया, बल्कि स्वच्छता और एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश भी समाज में फैलाया।