वाराणसी में किन्नर समुदाय ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी सहित अन्य आलाधिकारियों को बांधी राखी

 

वाराणसी। वाराणसी हर साल की भांति इस साल भी गुलिश्ता एकता किन्नर ट्रस्ट ने आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अध्यक्ष सलमान किन्नर के नेतृत्व में

जिलाधिकारी एस राज लिंगम, जिला कमिश्नर मुथा जैन सहित नगर आयुक्त, डीसीपी कैंट और अन्य पुलिस कर्मियों राखी बांधी।

इस दौरान सलमान किन्नर के साथ सानिया किन्नर, कोमल किन्नर, पूजा किन्नर, निहारिका किन्नर, शिवानी किन्नर, रश्मी वाजपेई आदि किन्नर उपस्थित रहीं।