Varanasi News: चौबेपुर के ओम जायसवाल ने जेईई एडवांस में 834 रैंक हासिल करने पर बधाई देने वालों का तांता
                              
                              
                                  Jun 10, 2024, 12:08 IST 
                                 
                           Varanasi News: चौबेपुर के ओम जायसवाल ने जेईई एडवांस में 834 रैंक हासिल करने पर बधाई देने वालों का तांता
  
 चौबेपुर वाराणसी: जेईई एडवांस 2024 में चौबेपुर के  ओम जायसवाल ने  जेईई एडवांस  में 834 रैंक हासिल क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही ओम जायसवाल ने भगवान का और अपने माता-पिता का आशीर्वाद बताया । 
ओम जायसवाल चौबेपुर के रहने वाले हैं। इनके पिता राजेश जायसवाल स्वीट्स की दुकान चलाते हैं और मां गृहणी हैं। ओम जायसवाल हर रोज दस घंटे पढ़ाई करते हैं। पढ़ाई का तनाव कम लेते हैं।
ओम कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं। चौबेपुर के रहने वाले ओम जायसवाल ने 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद घर पर ही सेल्फ स्टडी से जेईई मेन 1265 वी रैंक हासिल किया।ओम जी एडवांस्ड में 834 रैंक हासिलकर क्षेत्र के युवाओं को एक संदेश देने का काम किया है।