हरहुआ बाजार में नंदिनी फर्नीचर एंड फर्निशिंग स्टूडियो के शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

 

वाराणसी। वाराणसी के हरहुआ बाजार स्थित पिलर नंबर 29 के ठीक सामने नंदिनी फर्नीचर एंड फर्निशिंग स्टूडियो के शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की पुत्री ने किया।


उद्घाटन के वक्त शोरूम पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने शोरूम पर जाकर जबरदस्त खरीददारी की शोरूम के अधिष्ठाता मनीष सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज हमारे नंदिनी फर्नीचर एंड फर्निशिंग स्टूडियो का उद्घाटन हुआ है और यह हमारी यूनिट की दूसरी शाखा है और हमारे यहां रेंज की अगर बात की जाए हर तरह के रेंज यहां पर उपलब्ध हैं।


जो कि हमें उम्मीद है की बनारस में जो नई काशी का विकास हो रहा है यहां शोरूम खोलने का हमारा बस एक ही मकसद था यह हमारी मातृभूमि है लखनऊ से यहां आकर बनारस से हमारा पुराना रिश्ता था हमारी पैदाइश के बाद मेरी परवरिश गोरखपुर में हुई। तो एक मूल रूप से अपनी जन्म भूमि से जुड़ने का माहौल मिला और महादेव की कृपा रही तो 2025 तक और भी शोरूम खोलने की प्लानिंग है।


डॉक्टर अखिलेश सिंह प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि शोरूम के अधिष्ठाता मनीष सिंह हमारे बहनोई के छोटे भाई है आज इनका हरहुआ बाज़ार में शोरूम का उद्घाटन हुआ है जबकि इनका पहला शोरूम लखनऊ में है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश भैया अखिलेश सिंह शांतनु राय मनीष कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह सुरेश सिंह अमित कुमार सिंह शिवा राय आशुतोष राय शुभम सिंह कौशलेंद्र सिंह बृजेश सिंह बृजभूषण शर्मा इत्यादि लोगों की मौजूदगी रही।