विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश
वाराणसी। वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय, गुरुधाम में जनसुनवाई की। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली जनसुनवाई में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। विधायक सौरभ ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और अन्य के लिए संबंधित विभागों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। भेलूपुर की श्रेया ने बताया कि एक ग्राहक उनका भुगतान नही दे रहा है और पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इस पर विधायक ने डीसीपी काशी को निर्देश दिया कि उचित धाराओं में तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया जाए। प्रार्थी अमिताभ मुखर्जी ने बताया कि उनके भवन पर गलत नाम दर्ज हो गया है।
विधायक ने बेनियाबाग के जोनल अधिकारी को दस्तावेजों के आधार पर इस त्रुटि को सुधारने के निर्देश दिए। रामनगर के अरविंद कुमार वाल्मीकि ने अपने भूमि विवाद के मुद्दे को उठाते हुए बताया कि पड़ोसियों से हुए झगड़े पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। विधायक ने डीसीपी को निर्देश दिया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। सरायनंदन, ख़ोजवां के यशवन्त राव अम्बेडकर ने अपनी पत्नी मनोरमा कुमारी के हृदय रोग के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विधायक निधि से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में विधायक के सहयोगी कुशाग्र श्रीवास्तव, राज मिश्र, ऋतिक और वैभव सहयोग के लिए उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान कई समस्याओं का समाधान कर नागरिकों को राहत प्रदान की गई।