वाराणसी में युवा फाउंडेशन के सदस्यों ने अश्लील गानों और फूहड़पन पर प्रतिबंध हेतू पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी जी का संसदीय क्षेत्र और धर्म की नगरी काशी में अश्लीलता और फूहड़पन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। धार्मिक स्थलों पर अश्लील गाने बजाए जा रहे हैं जिससे न सिर्फ हमारी सांस्कृतिक दूषित हो रही है बल्कि हमारी भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है।
सबसे ज्यादा महिलाओं को असमंजस का सामना करना पड़ता है। युवा फाउंडेशन के सदस्यों ने अश्लील गानों और फूहड़पन पर प्रतिबंध लगाने हेतू पुलिस आयुक्त महोदय वाराणसी को ज्ञापन सौंपा और कहा की महोदय होली का पर्व नजदीक है होली के आड़ में लोग अश्लील गानों का इस्तेमाल जोरों से करेंगे। आपसे अनुरोध है कि आप संबंधित थानों को निर्देशित करें ताकि इस तरह के कार्य करने वाले लोगों पर कठोरता से प्रतिबंध लग पाए।
वहीं पुलिस आयुक्त वाराणसी ने कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देते समय सुषमा जायसवाल ,सीमा चौधरी, आलोक चौधरी, शिवम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।