वाराणसी में अवैध रेल टिकट बनाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

वाराणसी। आरपीएफ इंस्पेक्टर वाराणसी सिटी स्टेशन अंजू लता द्विवेदी के निर्देशन में त्योहारों के दृष्टिगत ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ के आवागमन में कोयला बाजार वाराणसी निवासी अमित कुमार द्वारा अवैध ई रेल आरक्षित टिकटों के कारोबार करते हुए वाराणसी सिटी आर पी एफ द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसमे मुख्य रूप से रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी सिटी से उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय ,कांस्टेबल सुनील सिंह ,कांस्टेबल राधेश्याम यादव ,अपराध आसूचना शाखा रेसुब वाराणसी के उप निरीक्षक हरिश्चंद्र, सहायक उप निरीक्षक गुलाम वारिश सिद्दीकी, हेड का0 विनय स्वरूप निषाद की संयुक्त टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक वाराणसी सिटी के निर्देशन में मुख्यालय गोरखपुर से प्राप्त संदिग्ध आई.डी. पर कोयला बाजार, वाराणसी स्थित वाराणसी ट्रेवल्स नाम की दुकान पर दबिश देकर दुकान के संचालक अमित कुमार पुत्र सुनील कुमार R/O A 14/67 भारद्वाजी टोला काशी राज घाट,थाना-आदमपुर, जिला- वाराणसी उम्र 27  वर्ष को  धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत समय 16/20 बजे गिरफ्तार किया गया।


अपराध का तरीका- एजेंट आई.डी. की आड़ में फर्जी ढंग से विभिन्न व्यक्तिगत यूजर ID बनाकर आरक्षित रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए  से तत्काल आरक्षित ई टिकट पर 300-400 रुपये व Ajent ID पर आरक्षित ई टिकट पर 100-200 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचना। 

बरामद रेल आरक्षित टिकटों का विवरण- 

यात्रा शेष 07 अदद रेलवे ई टिकट कीमत- 21534.76 रुपया

यात्रा तिथि समाप्त 07 अदद ई-टिकट- कीमत- 9718.00 रुपया.

कुल योग 14 अदद रेलवे ई टिकट ,कुल कीमत 31252.76 रुपया|

अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश-*एक लैपटॉप मय वायर, एक मोबाइल व अन्य 
जामा तलाशी में बरामद कैश-700/-

 वांक्षित अभियुक्त - शून्य।
 क्या अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट है- हां

  Agent ID- WAKBRPLO3435
 प्रतिबंधित साफ्टवेयर- शून्य। 
अपराध का पंजीकरण* 

अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी पर मु.अ.स. 553/24 U/S-143 RA दिनाँक  06.11.24  S/V अमित कुमार पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय, रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी द्वारा की जा रही है।