बरनवाल सेवा समिति द्वारा महाराजा अहिबरन जयंती का किया गया समारोह
Dec 27, 2024, 17:30 IST
वाराणसी। चौबेपुर में 26 दिसंबर 2024 को बरनवाल सेवा समिति धौरहरा वाराणसी के द्वारा बरनवाल जाति के आदि पुरुष महाराजा श्री अहिबरन जी की जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शिवाजी बरनवाल व उनके साथ वाराणसी समिति के अन्य पदाधिकारी रहे।
संरक्षक अवनीश चंद्र बरनवाल अध्यक्ष मनीष बरनवाल महामंत्री सौरभ बरनवाल कोषाध्यक्ष राम जी बरनवाल व अन्य सदस्यों के निर्देशन में कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि गोयल और परी बरनवाल ने किया।