बरेका में अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का समापन

 

वाराणसी। आज दिनांक 23/07/2024 को अंतर मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 बैडमिंटन क्लब बरेका वाराणसी में सम्पन्न हुई। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब बरेका वाराणसी रणवीर सिंह चौहान द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता की टीम चैंपियनशिप में वाराणसी मंडल विजेता व लखनऊ मंडल उपविजेता रहा।

प्रतियोगिता के पुरुष ओपन वर्ग के सिंगल्स में निरीक्षक दशरथ प्रसाद (लखनऊ मंडल) विजेता वरिष्ठ कांस्टेबल राम बहादुर (वाराणसी मंडल) उपविजेता रहे। प्रतियोगिता के ओपन पुरुष वर्ग डबल्स मुकाबले में निरीक्षक अभय राय व निरीक्षक परमेश्वर कुमार (वाराणसी मंडल) विजेता तथा कां रामबहादुर यादव व सउनि राम प्रवेश यादव (वाराणसी मंडल) उपविजेता रहे। महिला वर्ग में कांस्टेबल पूनम विजेता व कांस्टेबल रीना उपविजेता रहीं। उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे की टीम का चयन किया जाएगा।