Indian Railway: एक मार्च से 28 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये 16 ट्रेनें, होली में यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
Indian Railways: These 16 trains will be canceled from March 1 to April 28, passengers will have trouble in Holi
होली के आसपास वाराणसी और पीडीडीयू नगर आने वाली अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं है। यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है।
उन्हें उम्मीद थी कि रद्द की गई ट्रेनें मार्च में वापस पटरी पर उतरेंगी तो उनकी परेशानी दूर होगी। अब उन्हें निराशा हाथ लगी है। भारतीय रेलवे ने अपने निर्णय से यात्रियों की मुश्किल और बढ़ा दी है।
दरअसल, रेलवे ने 16 ट्रेनों को एक मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। इसमें 13 ट्रेनें ऐसी हैं, जो वाराणसी कैंट या वाराणसी सिटी से होकर गुजरतीं हैं। यार्ड रिमाडलिंग के कारण पहले से ही कई ट्रेनें निरस्त चल रहीं हैं।
अलग-अलग स्टेशनों पर चल रहा काम
इन ट्रेनों को एक मार्च से संचालित करने की तैयारी थी, लेकिन रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग, नॉन इंटर लॉकिंग के कारण फिर से ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।
निरस्त की गई ट्रेनों में 12 ट्रेनें एक मार्च और एक ट्रेन तीन मार्च से रद्द होगी। वहीं, इस बीच ही होली त्योहार के कारण यात्रियों की परेशानी और बढ़ेगी।
इन ट्रेनों के किया गया रद्द
- बहराइच इंटर सिटी एक्सप्रेस (14213)- एक मार्च -28 अप्रैल
- वाराणसी इंटर सिटी एक्सप्रेस (14214) 2 मार्च- 28 मार्च
- वाराणसी शक्तिनगर मेमू एक्सप्रेस (13343)- - एक मार्च -28 अप्रैल
- शक्तिनगर वाराणसी मेमू एक्सप्रेस-(13344)- एक मार्च -28 अप्रैल
- वाराणसी शक्तिनगर मेमू एक्सप्रेस (13345)- एक मार्च -28 अप्रैल
- सिंगरौली वाराणसी इंटर सिटी मेमू एक्सप्रेस(13346)- एक मार्च -28 अप्रैल
- प्रतापगढ़ एक्सप्रेस विशेष (04267) - एक मार्च -28 अप्रैल
- वाराणसी एक्सप्रेस विशेष-(04268)- एक मार्च -28 अप्रैल
- वाराणसी एक्सप्रेस विशेष (04264)- एक मार्च -28 अप्रैल
- सुल्तानपुर एक्सप्रेस विशेष (04263)- एक मार्च -28 अप्रैल
- मनकापुर एक्सप्रेस स्पेशल (03360)- एक मार्च -28 अप्रैल
- वाराणसी सिटी-वाराणसी बलिया मेमू (05117) - एक मार्च -28 अप्रैल
- बनारस एक्सप्रेस स्पेशल-(05118)- एक मार्च -28 अप्रैल
होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा कि ये ट्रेनें पहले से ही रद्द चल रहीं थीं, इन्हें अब 28 अप्रैल तक रद्द किया गया है। हालांकि होली पर्व पर बढ़ी भीड़ के कारण कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।