वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वीडियो वॉल का शुभारंभ

 

वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रेमचन्द सभागार कक्ष में आज आधुनिक तकनीक से सुसज्जित वीडियो वॉल का शुभारंभ किया गया। मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) आर.के. सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने कहा कि इस वीडियो वॉल की स्थापना से अब प्रोजेक्टर आधारित डिस्प्ले प्रणाली से होने वाली असुविधा समाप्त हो जाएगी। इसके माध्यम से रेलवे परियोजनाओं से संबंधित *वर्क प्लान, डायग्राम, नक्शे और प्रेजेंटेशन* अधिक स्पष्ट और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किए जा सकेंगे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी दृश्यता में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे बैठकें अधिक प्रभावी ढंग से संचालित होंगी।

इससे पूर्व वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय ने तकनीकी विवरण साझा करते हुए बताया कि भारतेंदु मीटिंग हाल में लगाई गई यह वीडियो वॉल 14 × 9.5 फुट डाइमेंशन की है, जिसकी पिक्सल साइज 2.5 मिमी है। उन्होंने बताया कि इसके लग जाने से न केवल दृश्यता बेहतर होगी, बल्कि अक्षरों का फॉन्ट भी बड़ा और स्पष्ट दिखाई देगा। इससे प्रस्तुतिकरण और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोनों में उन्नत सुविधा उपलब्ध होगी।

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यह नया कदम वाराणसी मंडल के कार्यों की दक्षता और प्रभावशीलता को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा।