वाराणसी में जी एस टी विभाग द्वारा व्यापारियो को लगातार नोटिस जारी करके किया जा रहा परेशान, फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने कि बैठक
वाराणसी। राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर जी एस टी विभाग द्वारा व्यापारियो को लगातार नोटिस जारी करके परेशान किया जा रहा है। इस संदर्भ में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, नई दिल्ली द्वारा जी एस टी पर महामंथन के लिए दिनांक 14 सितंबर 2024, शनिवार, समय: दोपहर 12:30 बजे, स्थान : सरोजा पैलेस, पिपलानी कटरा, वाराणसी में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे केंद्र, प्रदेश, पूर्वांचल एवं वाराणसी के सभी पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं अंग्वास्त्रम द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया एवं सभी मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। आज जी एस टी पर महामंथन में सभी ने क्रमशः अपने विचार प्रकट किया।
(राष्ट्रीय महामंत्री एवं वरिष्ठ चार्टेड अकाउंटेंट ) आर के गौर ने कहा कि जब जल्दबाज़ी में जीएसटी लागू किया गया जबकि उसमे बहुत सारी विसंगतिया थी, व्यापारी व अधिकारी दोनों अनभिज्ञ थे, आज किसी भी अज्ञानतावश त्रुटि के कारण नोटिस जारी करके उसे पेनल्टी व व्याज के साथ वसूलना सरासर उचित है, सभी पन्द्रह करोड़ व्यापारियो को संगठित होकर शासन व प्रशासन के समक्ष मज़बूती से इसका विरोध करने का आहवान किया।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोवती ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगल बिंदु जीएसटी प्रणाली अपनाई जाए यानि उत्पाद के समय ही एक साथ जितना भी जीएसटी लेना हो , केवल एक बार लिया जाये जिससे सरकार का अनावश्यक खर्च कम हो जाएगा एवं व्यापारियो को भी ताम झंझट से मुक्ति मिल जाएगी एवं जब सरकार की रेवन्यू बड़ रही है तो पुराने वादे के अनुसार जीएसटी का रेट कम किया जाना चाहिए।
शरद त्रिपाठी-वाराणसी (वरिष्ठ अधिवक्ता जी एस टी) ने कहा कि 2017 के बाद से लगातार संसोधन के वावजूद जीएसटी में विक्रेता द्वारा टैक्स नहीं जमा करने पर क्रेता द्वारा ज़बरदस्ती व्याज व पेनल्टी के साथ वसूलना अन्याय है एवं नये संसोधन जैसे किराया क़ानून में आरसीएम लागू किए जाने एवं वसूली में डायरेक्ट व्यापारी के बैंक खाते से वसूलने के संदर्भ में सभी को सचेत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम मिश्रा एवं संचालन अशोक जायसवाल ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से फ़ैम के राष्ट्रीय महासचिव आर के गौर, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोवती ,प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी, महासचिव राजेश भाटिया , नीरज पारिख, महानगर उद्योग व्यापार समिति संरक्षक श्रीनारायण खेमका ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गोयनका, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, प्रदेश मंत्री गोकुल शर्मा, संगठन मंत्री जितेन्द्र चतुर्वेदी ,संयुक्त मंत्री : यू आर सिंह,राकेश शर्मा ,पूर्वांचल के संरक्षक अनुज डीडवानिया , अध्यक्ष सन्नी जौहर,महामंत्री संदीप गुप्ता,उपाध्यक्ष विक्रम सिंह बंटी ,बृजेश यादव, मंत्री रजनीश कन्नौजिया, टैक्सेशन समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत केशरी ,वाराणसी ज़िला अध्यक्ष अमित सेवारमानी,महामंत्री कृष्णा मोदी ,उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ,मंत्री आकाश गुप्ता , बलिया से अरुण गुप्ता (अध्यक्ष ) सरदार श्रवण सिंह(महामंत्री ) ,आकाश पटेल (उपाध्यक्ष) अशोक गुप्ता राहुल (ज़िला मंत्री), महानगर उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक श्रीनारायण खेमका ,पंकज अग्रवाल, राजन जायसवाल, सुजीत गुप्ता , शैलेश मिश्रा , गौरव जायसवाल, प्रिंस जायसवाल,अजय यादव , आदि व्यापारी मौजूद रहे।