वाराणसी में भामाशाह भारतीय जन पार्टी ने ऑनलाइन कंपनियों को तत्काल बंद कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

 

वाराणसी। पिछले कुछ वर्षों से पुरे देश में आनलाईन कम्पनियों के माध्यम से बढ़ रहे खरीदारी से परेशान व्यापरियों की हक की आवाज उठाते हुए सभी आनलाईन कम्पनियों को तत्काल बन्द कराने की मांग को लेकर भामाशाह भारतीय जन पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष धीरज गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन सौपा। इस दौरान धीरज गुप्ता ने कहा कि एक बार फिर विदेशी ताकते अपना चोला बदलकर आनलाईन व्यापार के माध्यम से देश को लुटते आ रही है इसका सर्वाधिक नुकसान देश के व्यापारियों को हो रहा है।

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ ये व्यापारी दिन-प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है इसका ज्यादातर प्रभाव उन दुकानदारों पर अधिक है जो अपने परिवार का भरण पोषण के लिए अपने व्यवसाय पर निर्भर है। ऐस परिस्थिति में हम सरकार से आनलाईन कम्पनियों को तत्काल बन्द करने की मांग करते है अन्यथा यह वैश्य व्यापारी समाज एक बड़े आन्दोलन को बाध्य होगा। जिसमें दो माग प्रमुख है सभी विदेशी आनलाईन कम्पनियों को तत्काल बन्द किया जाय जिससे व्यापारियों का व्यापार बचा रहे। दुसरा व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन की मांग की। पार्टी के संदीप जायसवाल ने कहां कि सरकार से लेकर समाज तक को मजबूत करने का काम हम बनिया समाज के लोग करते है हर प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में हम तन मन धन से सहयोग करते है और जब हमारे व्यवसाथ की बात आती है तो चन्द रूपया बचाने के लालच में आनलाईन कम्पनियों की ओर चले जाते है और धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है।

ऐसी कई घटनाएं सामने आई है जिसमें ग्राहक से पूरे पैसे लेने के बाद खराब सामान या दूसरा सामान जिसे उसने नहीं खरीदा और दे दिया जाता है जिसकी कहीं सुनवाई नहीं है और इसमें साइबर अपराध जैसी घटनाए बढ़ रही है। इस पर रोक लगना बहुत आवश्यक है। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से त्रिपुरारी गुप्ता, धीरज गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, काशीनाथ जायसवाल, एड० चन्दन मद्धेशिया, संजय मोदनवाल, विकास सेठ, सुभाष केशरी, नन्दलाल गुप्ता, राम प्रकाश साहू, अरूण कुमार गुप्ता, आनन्द प्रकाश गुप्ता (फोजी भैया), जयन्त गुप्ता, अनिल गुप्ता समेत भारी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहें।