वाराणसी कंजड़ बस्ती में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले भट्टी व लहन को किया गया नष्ट
Oct 22, 2024, 13:28 IST
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम परानापुर कंजड़ बस्ती में थाना चौबेपुर आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 2000 किलो लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 02 अभियोग पंजीकृत किये गये।
उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रमेश यादव के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सेक्टर -1 पवन मिश्रा आबकारी निरीक्षक सेक्टर -5 नासिर खान आबकारी निरीक्षक सेक्टर -6 रवींद्र प्रसाद आबकारी निरीक्षक सेक्टर -7 वाणी विनायक मिश्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 अमित राज आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन आलोक सिंह , जमशेद आलम के साथ प्रभारी निरीक्षक थाना चौबेपुर जगदीश कुशवाहा की टीम एवं अधीनस्थ स्टाफ के साथ की गयी।