Gyanvapi News ज्ञानवापी केस में व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ करने की जिला अदालत ने इजाजत दे दी
जिला जज ने अपने आदेश में कहा है कि विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों से पूजा कराई जाए बैरिकेडिंग हटाने की व्यवस्था की।जाए।
Jan 31, 2024, 17:44 IST
Gyanvapi News ज्ञानवापी केस में व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ करने की जिला अदालत ने इजाजत दे दी
जिला जज ने अपने आदेश में कहा है कि विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों से पूजा कराई जाए बैरिकेडिंग हटाने की व्यवस्था की।जाए।
याचिका में सोमनाथ व्यास जी के नाती शैलेन्द्र पाठक ने तहखाने में पूजा पाठ की मांगी थी इजाजत।
कोर्ट ने कल दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला रखा था सुरक्षित, जिस पर अमल करते हुए जिला अदालत ने फैसला सुनाया है।
17 जनवरी को व्यास जी के तहखाने को जिला प्रशासन ने कोर्ट केआदेश से अपने नियंत्रण में ले लिया था।
सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में करता था पूजा।
1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार के आदेश पर तहखाने में बंद हो गई थी पूजा।
एएसआई सर्वे कार्रवाई के दौरान तहखाने की हुई थी साफ-सफाई।