गुरु पूर्णिमा पर प्राचीन मौनी बाबा मंदिर में भंडारे का हुआ आयोजन

 

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर क्षेत्र के गौरा ऊपरवार मे स्थित प्राचीन मौनी बाबा मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर गुरु दर्शन के साथ भंडारे का आयोजन हुआ। दूरदराज से भारी संख्या में पुरुष एवं महिला व भक्तगण मौनी बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।


फूलचंद भंडारी बाबा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भंडारे का भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान मौनी बाबा के परिवार के रामबिलास और रामदुलार, शिवशंकर पाठक, रवि तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, सहित अनेकों भक्तो का ताँता लगा रहा।