सिगरा पुलिस टीम का गुड वर्क! दो गुमशुदा मासूम महज 2 घंटे में सकुशल किया बरामद
वाराणसी। थाना सिगरा अंतर्गत सोनिया पुलिस चौकी ने त्वरित, संवेदनशील और सराहनीय कार्रवाई करते हुए गुमशुदा हुए दो मासूम बच्चों को महज 2 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। इस मानवीय पहल से जहां एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया गया, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर आमजन का भरोसा भी और मजबूत हुआ है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 दिसंबर 2025 को सोनिया पुलिस चौकी पर एक लिखित सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना में बताया गया कि आवेदक के पौत्र और पौत्री, जिनकी उम्र क्रमशः लगभग 5 वर्ष और 4 वर्ष है, घर के बाहर खेलते समय भटककर घर से दूर चले गए और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने बच्चों को आसपास काफी खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस की मदद ली।
मामला सोनिया पुलिस चौकी पर आते ही चौकी इंचार्ज विवेक सिंह ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। उनके नेतृत्व में हेड कांस्टेबल ध्यानचंद, कांस्टेबल अवनीश कुमार और विनोद कुमार ने बिना समय गंवाए आसपास के इलाकों में बच्चों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने पैदल गश्त, स्थानीय लोगों से पूछताछ और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से खोजबीन को तेज किया।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और दोनों बच्चे सोनिया चौकी क्षेत्र के आसपास से महज 2 घंटे के भीतर सुरक्षित मिल गए। बच्चों के मिलते ही परिजनों को सूचना दी गई और उन्हें सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर परिजनों की आंखों में खुशी और राहत साफ नजर आई। उन्होंने सोनिया पुलिस चौकी की पूरी टीम, विशेषकर चौकी इंचार्ज विवेक सिंह और उनकी टीम की तत्परता, सजगता और मानवीय संवेदनशीलता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि समय पर की गई पुलिस कार्रवाई कई परिवारों को बड़ी अनहोनी से बचा सकती है।