भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिवस
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के नारायणपुर ग्राम सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की 100 जयंती मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अवनीश पाठक ने श्रद्धेय अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष व राष्ट्र के प्रति समर्पित व्यक्तित्व का प्रतीक माना।
अटल जी अपने वाणी वाकपटुता और लेखनी के कारण देश ही नहीं अपितु वैश्विक स्तर पर साहित्यिक लोगो के लिए लोकप्रिय थे। अटलजी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।आज हम सभी 'सुशासन दिवस' के रूप में अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर संयोजक आनंद चौबे,अनिल पाठक,आशीष,पाठक,दीपक पाल,कमलेश गोड़,लालबहादुर,राजन पाठक,लालमन चौहान,चंदन,कार्तिक,नितिन विश्वकर्मा समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।