वाराणसी में पांच दशक पुरानी इलेक्ट्रॉनिक दुकान बुलडोजर से गिराई, लाखों का सामान चोरी

 

वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद लबे रोड पर एक पांच दशक पुरानी इलेक्ट्रॉनिक दुकान को मकान मालिक ने बुलडोजर से गिरा दिया। आरोप है कि दुकान के भीतर रखा कैश काउंटर से 10,000 रुपये नगद, रैक और आलमारियों सहित लाखों रुपये का सामान उठाकर किरायेदार को बेदखल करने की कोशिश की गई।

दुकानदार दीपक केशरी के अनुसार, उनका परिवार इसी दुकान से अपना भरण-पोषण करता था। सुबह दुकान पहुँचने पर उन्हें अपनी दुकान पूरी तरह ढह चुकी और सामान गायब मिला।

दीपक ने थाने में लिखित तहरीर देकर मदद मांगी, लेकिन आदमपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, केवल जांच-पड़ताल की बात कहकर उन्हें लौटा दिया। उन्होंने अब पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से गुहार लगाने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, यह दुकान पहले स्व. सोहन लाल केशरी के नाम से किराए पर ली गई थी। उनके निधन के बाद दीपक केशरी दुकान चला रहे थे। भवन का पिछला हिस्सा जर्जर होने के कारण वहां एक पाकड़ का पेड़ उग आया था।

दो दिन पहले भवन मालिक ने पेड़ कटवाने का प्रयास किया, जिसका दीपक केशरी ने विरोध किया। आरोप है कि उस समय फैन्टम पुलिस मौके पर मौजूद थी और मालिक ने दीपक को आश्वस्त किया कि दुकान से छेड़छाड़ नहीं होगी। इसके बावजूद देर रात दुकान गिरा दी गई और उसका सारा सामान उठा लिया गया।

दीपक केशरी ने कहा, हमारे परिवार का आजीविका का यह एकमात्र साधन था, जो अचानक नष्ट कर दिया गया। प्रशासन से न्याय की उम्मीद है।