विद्युत पेंशनर्स परिषद उ०प्र० वाराणसी क्षेत्र का पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

विद्युत पेंशनर्स परिषद उ०प्र० वाराणसी क्षेत्र का पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
 

वाराणसी।  28 सितम्बर विद्युत पेंशनर्स परिषद, उ०प्र० वाराणासी क्षेत्र का चतुर्थ अधिवेशन आज पूरी भव्यता के साथ स्थानीय सगुन लॉन, महमूरगज, वाराणसी में सम्पन्न हुआ। दो सत्रों में चले महाधिवेशन के खुले सत्र का उ‌द्घाटन वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर जौनपुर से आये बड़ी संख्या में पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की भारी संख्या में उपस्थिति के बीच पूर्वाह्न 11.00 बजे मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री (स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क) उ०प्र० सरकार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उ‌द्बोधन में विद्युत पेंशनर की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया तथा उन्होंने कहा कि उनके हितों की रक्षा की जायेगी। सम्मेलन की अध्यक्षता इंजीनियर ए०के० सिह एवं संचालन आर०के० वाही ने किया। परिषद के महासचिव अतिन गांगुली द्वारा 11 सूत्रीय मुख्य मंत्री को सम्बोधित मांग पत्र दिया गया।

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिगियों ने अपने विचार रखते हुए मांगों का समर्थन किया। वक्ताओं ने जोरदार ढंग से कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था को तत्काल लागू करने तथा एल०एम०वी० 10 की सुविधा यथावत रखने की मांग की। कैशलेश चिकित्सा सुविधा दिये जाने, चिकित्सा भत्ता 200/- प्रति माह से 1000/- करने की मांग की।

इसके अतिरिक्त पूर्ण पेंशन की स्थापना 20 वर्ष में करने एवं आश्रित बच्चों की चिकित्सा एवं पेशन सुविधा हेतु निर्धारित आयु सीमा में वृद्धिकर 35 वर्ष करने, सेवानिवृत्ति के समय देय अवकाश नकदीकरण को आयकर मुक्त करने, पेंशन को आयकर मुक्त करने, असक्त और पीड़ित वरिष्ठ नागरीि हेतु नगरों में मूलभूत सुविधाओं से युक्त ओल्डएज होम बनवाने एवं सरकार द्वारा इनका संचालन करने की व्यवस्था करने, पेंशनरों के द्वारा पेंशन के 40 प्रतिशत बेची गयी राशिकरण की कटौती 15 वर्षों तक किया जाता है। 


स्वागताध्यक्ष अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अधिवेशन के विगत सत्र में किये ये कार्यों का विवाारण प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुतकिया गया। सचिव द्वारा आय व्यय का रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया सम्मेलन में वरिष्ठ नागरिक को अंगवस्त्रम एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सम्मेलनसार भगत सिंह के जन्म जयन्ती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।  सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

अधिवेशन को प्रबन्ध निदेशक (आई०ए०एस० शम्भू कुमार ने अपने स्तर पर की निस्तारण का भरोसा दिलाया। निदेशक (कार्मिक प्रबन्धन एवं प्रशासन परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष ई० भारतभूषण गोयल प्रान्तीय महामंत्री कप्तान सिंह सहित सर्वश्री ई० पृथ्वी पाल सिंह अववेश मिश्रा, आळकेवाडी, आखवीसिंह मायाकररी अंकूर पाण्डेय, आशा राम पाठक, एस००आर०गुप्ता, चन्देश्वर महाप्रसाद शुक्रता ज्ञानेन्द्र सिंह, के०एम० श्रीवास्तव,आदि ने सम्बोधित किया।