वाराणसी में मंदिर के जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री, दबंगों ने मंदिर से शिवलिंग व त्रिशूल को हटाया
वाराणसी। जैतपुरा थानान्तर्गत शैलपुत्री चौराहे के समीप भीम बाबा मंदिर का जमीन कुछ लोगों द्वारा फर्जी ढंग से रजिस्ट्री करने के बाद कमरे का निर्माण धीरे-धीरे करा लिया गया था। नवनिर्माण की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गया। मुहल्ले के लोगों ने बताया संतोष यादव, संजय यादव, मार्कंडेय यादव द्वारा निर्मित करा लिया गया है।
मंदिर के परिक्षेत्र में इन लोगों का दुकान पहले से है।नवनिर्माण होने की सूचना क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाने के लिए तत्काल निर्माण कार्य का जांच किया। संतोष यादव का कहना है कि इस मंदिर के प्रांगण में मुस्लिम परिवार का जमीन था जिसको हम लोगों ने रजिस्ट्री कराया है।
वहीं लोगों का कहना है कि जिस जगह नवनिर्माण कार्य कराया जा रहा है वहां शिवजी का मंदिर है। मंदिर में शिवलिंग स्थापित था। रात को सीसी कैमरे का तार काटने के बाद मंदिर प्रांगण में लगे लाइट को बंद कर मंदिर में स्थापित शिवलिंग और त्रिशूल को तोड़ कर हटा दिया गया। सुबह मंदिर के पुजारी जितेंद्र गिरी महाराज जी जब पुजा करने पहुंचे तो देखा शिवलिंग नहीं है। शिवलिंग गायब होने की सूचना मिलते मंदिर के प्रांगण में सौकड़ो क्षेत्रीय लोगों जुट गये।
पुजारी ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते जैतपुरा थाना प्रभारी पहुंच कर अधिकारीयो को सूचना दिया। सूचना मिलते पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बूझकर कर शांत कराया। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बना हुआ है।
रिपोर्ट - साजन अग्रहरि