चौबेपुर क्षेत्र के सभी ईदगाहो में ईद उल अजहा की नमाज सकुशल संपन्न
Jun 8, 2025, 13:23 IST
वाराणसी। ईदगाह चौबेपुर मे ईद उल अजहा बकरीद की नमाज पेश हाफिज अब्दुल कादिर इमाम साहब के साथ तमाम मुसलमानों ने सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की। ईदगाह में दुआ एं अर्फा, विश्वशांति, सौहार्द और बरकत की कामना के साथ ईदगाह में अकीदत मंदो ने देश में आपसी भाईचारा और एकता के लिए दुआ मांगी गई।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के सभी ईदगाहो मे चौबेपुर कस्बा,बनकट, धौरहरा, डुबकिया,चंद्रावती श्रीकंठपुर हरिहरपुर में नमाज पढ़ने में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त दिखा चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा,उप निरीक्षक राजेंद्र यादव,वही कैथी चौकी इंचार्ज प्रभाकर सिंह,अपने हमराही के साथ धौरहरा रजवाड़ी कैथी मे चक्रमड़ करते रहें।
वही समाजसेवी नसीम अहमद व आफताब अहमद मेराज अहमद शाहिद आलम ने ईदगाह में आए हुए सभी लोगों को तहे दिल से ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी।