चन्दौली में शिव बारात के दौरान बजने लगे सपा आई रे...सपा आई रे गाना, जमकर हुई मारपीट, कई घायल...देखें वीडियो!

During the Shiv Baraat in Chandauli, the song SP Aai Re...Spa Aai Re started playing, there was fierce fighting, many injured...watch the video!

 

चंदौली। जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेनुवट गांव में चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर पर जा रही शिव बारात के दौरान मनबढ़ युवकों द्वारा बरात में फूहर गाना बजा कर डांस करने के दौरान तेनुवट गांव के मनीष पांडे द्वारा इसका विरोध कर गाना बदलने को कहा गया।

  <a href=https://youtube.com/embed/jHxuLQHaBys?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jHxuLQHaBys/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 

इसी दौरान वाद-विवाद में शिवबरात में नशे में शामिल हुए लोगो ने मनीष पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे,देवाशीष पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे तथा बीच-बचाव करने गई माता राधिका पांडे पांडे की पिटाई कर दी गई।

 


इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने पहुंचकर भी बचाव करते हुए तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पर भेजकर उपचार कराया। जिसमें देवाशीष पांडे की हालत गंभीर होने के कारण जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

 

 

देवाशीष पांडे को सर में चोट लगी है,जिसे  अचेत अवस्था में रेफर किया गया। वहीं परिजनों द्वारा सकलडीहा थाने में तेनुवट गांव के 3 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।