नमो घाट पर ड्राइवर की बाउंसरों ने की पिटाई, टूरिस्टों के सामने घटा हादसा
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित नमो घाट पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टेंपो ट्रैवलर ड्राइवर की सुरक्षा में तैनात बाउंसरों और गार्डों ने मिलकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि वाहन को घाट के पास लगाने को लेकर यह विवाद हुआ।
घटना के दौरान टेंपो ट्रैवलर में बैठे पर्यटक जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगे। अचानक हुए हंगामे को देख महिलाएं और बच्चे सहम गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, बाउंसरों की इस गुंडागर्दी से टूरिस्टों के सामने काशी की छवि धूमिल हुई।
पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि वह सारनाथ से टूरिस्टों को लेकर नमो घाट घूमाने आया था। जब वह वाहन को निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में लगाने जा रहा था, तभी कुछ बाउंसरों ने उसकी गाड़ी को जबरन रोककर किनारे करने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए ड्राइवर की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया।
घायल ड्राइवर ने आदमपुर थाने पहुंचकर अज्ञात बाउंसरों और गार्डों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नमो घाट पर इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि घाट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की जवाबदेही तय की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।