सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में मंडलीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

 
सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में मंडलीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

चन्दौली। नगर पंचायत सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में मंडलीय 'सेपक टाकरा' खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि सेपक टाकरा मूलतः थाईलैंड मलेशिया का खेल है जो भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र से होते हुए मैदानी क्षेत्र में प्रारंभ हुआ है। विगत वर्ष से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने सेपक टाकरा को विद्यालय स्तरीय खेलों में शामिल करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में सेपक टाकरा खेल का मंडल स्तरीय आयोजन हुआ जिसमें वाराणसी तथा चंदौली की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान वाराणसी की टीम विजेता तथा चंदौली जनपद की तरफ से नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा की टीम उपविजेता रही।


मंडल स्तरीय इस आयोजन के आधार पर सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में  कुल 15 छात्रों का चयन प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में  हुआ। मंडल स्तरीय इस खेल आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अपर सचिव उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी विनोद राय के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने विद्यालय में परंपरागत खेलों के साथ-साथ नवीन खेलों को बढ़ावा देने पर बल दिया। इस अवसर पर खेलकूद के जनपद सचिव महेंद्र कुमार ,प्रभु नारायण इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक, महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के संतोष कुमार सिंह, विद्यालय के खेल अध्यापक पंकज कुमार सिंह तथा भारत भूषण सिंह उपस्थित रहे।