वाराणसी पुलिस का प्रशंसनीय कार्य, दो साल से अलग रह रहे पति-पत्नी का कराया मिलाप
वाराणसी पुलिस का प्रशंसनीय कार्य,दो साल से अलग रह रहे पति-पत्नी का कराया मिलाप
वाराणसी। सोयेपुर निवासी नंदिनी पटेल की शादी ग्यारह साल पहले भगवानपुर निवासी अशोक पटेल से हुई थी। शुरुआती समय में सबकुछ ठीक चल रहा था, और उनके दो बच्चे भी हुए – एक आठ साल का बेटा और चार साल की प्यारी बेटी।
हालांकि, दो साल पहले दोनों के बीच मतभेद इतने बढ़ गए कि वे अलग रहने लगे। नंदिनी अपने मायके चली गई और वहीं बच्चों के साथ रहने लगी। इसके साथ ही कानूनी प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी।
इस बीच, नंदिनी ने युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी से मदद मांगी। सीमा चौधरी ने लंका थाना प्रभारी से बातचीत कर बीएचयू चौकी प्रभारी शिवांकर मिश्रा के सहयोग से दोनों परिवारों को चौकी पर बुलाया। वहां दोनों की समस्याओं को समझने की कोशिश की गई और उन्हें समझाया गया कि उनके झगड़े का असर बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा।
पति-पत्नी दोनों को अपनी-अपनी गलतियों का एहसास हुआ, और आपसी बातचीत के बाद उन्होंने साथ रहने का निर्णय लिया, ताकि बच्चों और अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य बना सकें।
इस मेल-मिलाप के दौरान दोनों के माता-पिता और भाई भी उपस्थित थे। चौकी प्रभारी शिवांकर मिश्रा, सीमा चौधरी, अधिवक्ता कलीम फरहत, अश्वनी सिंह और युवा फाउंडेशन की टीम के प्रयासों से यह परिवार टूटने से बच गया, और एक नया शुरुआत करने का वादा किया।