काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष पर बच्चों ने प्रस्तुत किया लघु नाटक
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में काकोरी ट्रेन शताब्दी समारोह के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
9 अगस्त सन 1925 को क्रांतिकारियों ने शाहजहांपुर से लखनऊ जा रही नम्बर 8 डाउन ट्रेन को कटोरी में लूट लिया था इस मामले में 19 दिसंबर 1927 को रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह को फांसी की सजा व अन्य को 4 से 14 साल तक कैद की सजा सुनाई गई।
काकोरी कांड के 100 वर्ष पूरे होने पर शासन के द्वारा बच्चों को भारत माता के वीर सपूतों के शौर्यगाथा से परिचित कराने व अपने देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है। वहीं इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन करते हुए शिक्षिका डॉक्टर सुमन कुमारी ने बच्चों को 9 अगस्त 1925 पर आधारित लघु नाटक कराया। इस अवसर पर चौबेपुर, कौवापुर, गौर पुरवार, रामपुर, अजांव, गरथौली, मोलनापुर, पड्डापुर छितमपुर चुमकुनी, भगवानपुर, बहादुरपुर आदि विद्यालय में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया।