वाराणसी में बीएसएनल उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक एके मिश्रा ने की प्रेस वार्ता

 

वाराणसी। बीएसएनएल के शिवपुरवा स्थित सभा कक्ष में बीएसएनएल उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक ए.के. मिश्र ने एक प्रेस कांफ्रेंस की प्रेस कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के महाप्रबंधक बाबु राम आर. के. जायसवाल वाराणसी व्यापार क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे। ए.के. मिश्र मुख्य महाप्रबंधक ने बीएसएनएल की विभिन्न योजनाओ पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की 4जी सेवा जुलाई 2024 से उत्तर प्रदेश में शुरू हुयी है और जनता ने इसे काफी अच्छा  रिस्पांस दिया है जुलाई से अब तक 12 लाख नए कस्टमर बीएसएनएल संग जुड़े है इनमे से 3.25 लाख कस्टमर बीएसएनएल में पोर्ट इन हुए है यह बदलते भारत का बदलता बीएसएनएल है सभी निजी ऑपरेटर्स ने अपनी टैरिफ बढ़ा दी किन्तु बीएसएनएल अपनी 4जी सेवा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्रदान कर रहा है।

बीएसएनएल ने उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल में अब तक 6300 टावर मे से 2300 टावर को 4जी में कन्वर्ट कर दिया है 80% टावर को दिसम्बर 2024 तक और मार्च 2025 तक 100% टावर को 4जी में कन्वर्ट कर देना है बीएसएनएल का 4 जी टावर 5जी कम्पेटिबल है अतः जैसे ही 4जी टावर लगाने का कार्य ख़त्म हो जायेगा। केवल एक छोटी सी तकनीकी सुधार करके  5 जी सेवा शुरू की जा सकती है भारत सरकार के निर्देशानुसार वाराणसी क्षेत्र के 43 दुर्गम स्थलों पर जहा पहले किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं था। वह बीएसएनएल ने 4 जी टावर लगाया है।

भारत सरकार के मार्गदर्शन में बीएसएनएल घर घर फाइबर योजना की शुरुआत करने जा रही है बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन के द्वारा जनता को सस्ती दरो पर इन्टरनेट सुविधा देने को प्रयासरत है कोई भी चाहे वो छात्र हो या कोई बेरोजगार इस से जुड़ कर रोजगार भी प्राप्त कर सकता है बीएसएनएल की तरफ के आकर्षण कमीशन दी जाती है बीएसएनएल जल्दी ही अपना फाइबर टी वी भी लांच करने वाला है जिसका ट्रायल चल रहा हैA उत्तर प्रदेश सरकार ने बीएसएनएल के साथ इक एम ओ यू साइन किया है जिसके तहत मार्च 2024 तक 4000 गाव में 5-5 फाइबर कनेक्शन खोले जाने है। 550 गाव में ये सुविधा शुरू भी कर दी गयी है इन्ही ग्रामों में वाई फाई हॉटस्पॉट  शुरू किया जा रहा है  है जिस में प्रथम 30 मिनट निःशुल्क होगा तत्पश्चात शुल्क देने होंगे इसे दिसम्बर 2024 से खोलना शुरू कर दिया जायेगा। फाइबर कनेक्शन बुकिंग के लिए बीएसएनएल के टोल फ्री  नंबर 18004444 पर कॉल कर सकते है।


बीएसएनएल फाइबर कनेक्शन पर मुफ्त में रोमिंग सुविधा भी शुरू करने जा रही है जिसकी टेस्टिंग वाराणसी में की जा रही है इसके द्वारा कस्टमर  अपने फाइबर नंबर के इन्टरनेट को कही भी वाई फाई रोमिंग के माध्यम से इस्तेमाल कर सकता है इसे सर्वत्र वाई फाइ रोमिंग नाम दिया गया है। प्रथम चरण में वाराणसी के 2000 फाइबर नम्बरों पर ये सुविधा दी जानी है और माह अक्टूबर तक 100% नम्बरों पर ये सुविधा दे दी जाएगी। मार्च 2025 तक उत्तर प्रदेश के सभी जिलो में इस सुविधा  को प्रदान करने की तैयारी की जा रही है। मुख्य महाप्रबंधक ए.के. मिश्र ने प्रयागराज में होने वाले  महाकुम्भ मेले में बीएसएनएल की तैयारियों पर बताया कि पहली बार संगम पर नाव पर तैरता हुआ मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव है ताकि  नेटवर्क की समस्या न हो मेले में बीएसएनएल के सहायताकर्मी भी मौजूद रहेंगे। वाई फाई हॉटस्पॉट के लिए भी मेला प्रशासन के वार्ता चल रही है।