Chanduli News:सैयदराजा में आज छठा दिन हस्ताक्षर अभियान जारी रहा
Updated: Aug 4, 2024, 21:00 IST
चन्दौली:पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस चन्दौली का आज छठा दिन सैयदराजा में हस्ताक्षर अभियान जारी रहा। नगर सैयदराजा बाजार के त्रिमुहानी पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के नेताओ ने आम नागरिको से हस्ताक्षर कराया। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के चेयरमैन मनोज यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश मे जातिगत जनगणना करने और आरक्षण मे लगी 50% की पाबन्दी हटाने को लेकर हस्ताक्षर फएक सप्ताह तक जारी रहेगा चंदौली पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस ने आज भी सैकड़ो लोगो से हस्ताक्षर कराया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस चंदौली के जिलाध्यक्ष विश्वजीत सेठ /कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामानंद सिंह यादव, जिला महासचिव मुनीर खान, मास्टर मराछु राम, जुगल किशोर सूरज, दयाराम,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।