चन्दौली जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणधीन बिल्डिंग का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

 

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने जिला चिकित्सालय में जल भराव एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जिला अस्पताल परिसर में निर्माणधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आउटर प्लास्टर एवं बीम गैप के बारे में पूछताछ करते हुए कार्य पर असंतोष जाहिर किया। जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर करते हुए उसे चेक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने गुणवत्ता के संबंध में बीएचयू आईटी की थर्ड पार्टी रिपोर्ट तलब की वहीं जिलाधिकारी ने गुणवत्ता सुधारते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कार्य की गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान नहीं रखा गया तो कार्यदायी संस्था के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी।


जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में हो रहे जल भराव की समस्या का निरीक्षण किया। मौके पर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता चंद्रप्रभा द्वारा बताया गया कि बाहर नाले की सफाई करा दी गई है। बाहर से पानी नहीं आ रहा है अपितु वर्तमान में सीवर लाइन ठीक नहीं होने एवं ओवरफ्लो के कारण यह समस्या बनी हुई है।

 

जिलाधिकारी ने मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को यथाशीघ्र ड्रेन के लिए स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीएमओ को एनएच के लिए पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सीएमएस को अस्पताल परिसर में जलभराव दूर कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीएमएस और अधिशाषी अधिकारी अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मौके पर अधिशाषी अभियन्ता चंद्रप्रभा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।