शताब्दी प्राचीन बंगाली टोला इंटर कॉलेज एवं प्राइमरी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

 

वाराणसी। दिनांक 04/12/2024 को शताब्दी प्राचीन बंगाली टोला इण्टर कालेज एवं प्राइमरी स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं 155वीं पुरस्कार वितरणोत्सव समारोह विद्यालय के सांस्कृतिक मंच पर अमिताभ भट्टाचार्य अध्यक्ष प्रबन्ध समिति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

 


समारोह में मुख्य अतिथि पद को सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट एवं विशिष्ट अतिथि पद को डी० शुभेन्दु मट्टाचार्य आई ए एस अवकाश प्राप्त प्राचीन छात्र डॉ० सोना मट्टाचार्य तथा काकोरी काण्ड के नायक अमर शहीद सुरेश चन्द्र भट्टाचार्य के पौत्र शोभन भट्टाचार्य विपणन प्रबन्धन एल आई सी एवं प्राचीन छात्र अवकाश प्राप्त अभियन्ता स्वाधीन अधिकारी ने अलंकृत किया।

 


कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा छात्र राजा तिवारी वेद मिश्रा के मंगलाचरण तथा शिवम तिवारी के सरस्वती वन्दना से हुआ। राज्य पुरस्कार प्राप्त डॉ० जितेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा रचित विद्यालय का कुलगीत छात्र देव बसाक तथा अतिथि परिचय विद्यालय के प्रबन्धक अशोक कान्ति चक्रवती तथा अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ० बृजेश मणि पाण्डेय ने किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सूफी गीत बाग्ला गीत गंगा गीत जादू का कार्यक्रम भजन डमरू वादन तथा छोटे बच्चों के नृत्य ने खूब जलवा विखेरा। इस सुअवसर पर बोर्ड परीक्षा में जनपद की मेरिट लिस्ट में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र ऋषि प्रसाद गुप्ता सहित तमाम उन छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने ने वर्ष भर किसी न किसी रूप में विद्यालय की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगायें। प्राथमिक एवं इण्टर कालेज के छात्रों ने अपने योगासन के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का संदेश प्रस्तुत किया।

विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार जायसवाल तथा प्राथमिक की प्रधानाध्यापिका मजू बसाक ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भोलानाथ सभागार में भौतिकी प्रवक्ता लालमणि तथा कला अध्यापक प्रकाश नारायण सिंह के निर्देशन में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी लगायी गई है। धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता दिनेश तिवारी एवं मच संचालन रामफल तथा सुश्री सुरभि पाल ने किया। इस अवसर पर सुशील कुमार मिश्र सुनील कुमार सिंह दीनानाथ राम मेजर विमल कुमार राव अभिजीत कुमार राजेश कुमार श्रीवास्तव सुषमा श्रीवास्तव रामयश पाण्डेय जयन्त चौधरी मनजीत रामलखन आदि अध्यापकों ने अपनी सक्रिय भूमिका अदा किये है।