वाराणसी में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज

Case filed against fraudster in the name of getting land in Varanasi

 

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर इलाके में स्थित प्रज्ञा नगर कॉलोनी में रहने वाले अविनाश उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी कूट रचित करने के मामले में अपर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

आरोप है कि सिगरा के रहने बीजेपी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक तिवारी को बीते साल अप्रैल में जमीन मिर्जामुराद में दिखाया। जिसके एवज में आरोपी ने पहले किश्त में 5500000 दूसरे किस्तों में 2400000 रुपए ले लिया।

जिसके बाद भी जमीन रजिस्ट्री नहीं कराया और ना ही पैसा दिया पैसा लेने के बाद जमीन रजिस्ट्री करने के लिए गंगापुर रजिस्ट्री कार्यालय बुलाया अशोक तिवारी जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए कागजात तैयार करा लिए इसके बाद अविनाश में अपना मोबाइल बंद कर गायब हो गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

Varanasi news: कैंसर पीड़ित बच्चों के सपने को पुलिस कमिश्नर ने किया पूरा ... एक दिन का बनाया कमिश्नर...देखें विडियो

किसी ने अगर कोई सपना देखा हो, जिंदगी में कुछ करना चाहता हो लेकिन पता चले कि वो सपना पूरा होने से पहले ही टूट जाएगा तो कैसा महसूस होगा।

वहीं, अगर सपना टूटने से पहले ही सच हो जाए तो इंसान के हौसले को पंख लग जाते हैं।

गुरूवार को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर आफिस में कुछ ऐसा ही हुआ। बिहार के दो कैंसर पीड़ित बच्चों का सपना था कि वो पुलिस अफसर बने। उनके इस सपने को पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने पूरा किया। 

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने दोनों बच्चों को बुलाया। बावर्दी और पुलिस कमिश्नर का स्टार लगाए दोनों बच्चे पुलिस कमिश्नर से मिले। पुलिस कमिश्नर ने दोनों से हाथ मिलाया। इसके बाद दोनों पुलिस कमिश्नर की कुर्सी पर बैठे।

बच्चों को पुलिस कमिश्नर का यथोचित सम्मान देने के बाद उन्हें जिप्सी में बैठाया गया। इसके बाद दोनों बच्चों ने भ्रमण किया।दरअसल, यह दोनों बच्चे कैंसर से लड़ रहे हैं। इन दोनों का सपना था कि वे पढ़-लिख कर आईपीएस अफसर बनें।

जब इस बात की जानकारी पुलिस कमिश्नर को हुई तो उन्होंने दोनों को आमंत्रित किया। बच्चों का यह सपना वाराणसी कमिश्नरेट ने सच कर दिखाया। इससे बच्चे काफी खुश थे और उनके हौंसले बुलंद थे। 

 यहाँ देखें वीडियो ...

<a href=https://youtube.com/embed/a4ZebJvoZC0?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/a4ZebJvoZC0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">