Varanasi new: वाराणसी पुलिस का गुड वर्क!  चोरी की 12 एंड्राइड मोबाइल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार...

Came to Varanasi to Become a Painter, Became a Thief:Varanasi new: Good work of Varanasi Police! Accused arrested with 12 stolen android mobiles...

 

Came to Varanasi to Become a Painter, Became a Thief: डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने अपने कार्यालय में चोरी के आरोपित को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन के सामने मोबाइल के दुकानदार ने सिगरा थाने में तहरीर दी। बताया कि 26 अप्रैल की रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन दुकान पहुंचा तो देखा कि अंदर से कई मोबाइल चोरी हो गये हैं। खाली डिब्बे फेंके पड़े थे।

 

 

वाराणसी की सिगरा पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया। लेकिन चोर ने चोरी की वजह को मजबूरी बताया। मऊ के मुलायम वाराणसी में आंखों में सपने लेकर आये थे कि वह रेलवे में पेंटिंग करके घर चलायेंगे। लेकिन मजबूरी में चोर बन गए।

 

 

 

पुलिस ने 12 एंड्रायड मोबाइल के साथ मुलायम यादव (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। मुलायम मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के खानपुर बुजुर्ग गांव का निवासी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे कैंट स्थित माल गोदाम रोड से गिरफ्तार किया।

 

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने अपने कार्यालय में चोरी के आरोपित को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन के सामने मोबाइल के दुकानदार ने सिगरा थाने में तहरीर दी। बताया कि 26 अप्रैल की रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया।

दूसरे दिन दुकान पहुंचा तो देखा कि अंदर से कई मोबाइल चोरी हो गये हैं। खाली डिब्बे फेंके पड़े थे।

यहाँ देखें वीडियो...

allowfullscreen

वाराणसी पेंटिंग करने के लिए आया था


पूछताछ में मुलायम यादव ने बताया कि वह रेलवे में पेंटिंग करने के लिए वाराणसी आया था। ठेकेदार के अंडर में काम करने लगा तो उसने कहा कि तुम पेंटिंग का काम नहीं कर पाओगे और उसे काम से निकाल दिया।

इसके बाद एक-दो दिन वह जैसे-तैसे रहा। इसके बाद मौका पाकर कैंट स्टेशन के सामने मोबाइल की दुकान से मोबाइल चुरा लिये।