वाराणसी में बसपा ने गृहमंत्री के द्वारा भीमराव अंबेडकर के ऊपर दिए गए बयान को लेकर किया प्रदर्शन

 

वाराणसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती के दिशा-निर्देश पर शास्त्री घाट वरुणा पुल, कचहरी वाराणसी पर अभी हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा समद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ो एससी, एसटी आदि बहुजनो के मसीहा, प्रेरणासोत व उद्धारक परमपूज्य बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित एव उपहासपूर्ण शब्दो का प्रयोग किया गया है। यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है इससे बहुजन समाज के आत्मसम्मान व स्वाभिमान को काफी ठोस पहुंचाई गई है, जिसे लेकर बयान की निदा हेतु एवं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा माफी मांगने हेतु धरना प्रद‌र्शन एवं ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


उक्त धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत गौतम, मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी मंडल रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यदि बाबा साहेब के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जायेगा तो बहुजन समाज चुप नहीं बैठेगा तथा सड़क पर उतरकर संसद तक की चूले हिलाने का काम करेगा।

उक्त धरना प्रद‌र्शन कार्यक्रम में रघुनाथ चौधरी पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश, शिवबोध राम जी पूर्व एम एल.सी, सुभाष चन्द्र साहनी, पूर्व महापौर प्रत्याशी अनिल खरवार, दीपचन्द चौधरी मंडल प्रभारी, रमेश चन्द्र शास्त्री  पूर्व मण्डल प्रभारी, एस जावेद पूर्व मंडल प्रभारी, लक्ष्भण राम जी-जिला प्रभारी, सुरेन्द्र प्रधान जिला प्रभारी, डॉo संजय कुमार , सीताराम त्यागी, बरखा गुप्ता, मुशी राम सुमन, प्रेमचन्द यादव प्रधान, शब्बीर खान, छोटेलाल पटेल, जैसुमन आशीष, नागेन्द्र राव, अशोक महंत इत्यादि लोग उपस्थित रहे। उक्त धरना प्रद‌र्शन कार्यक्रम का संचालन रवि कुमार एडवोकेट जिलाध्यक्ष बसपा वाराणसी ने किया।