काशी में ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग महाभियान एवं विश्व रैबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
वाराणसी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से तथा जिलाधिकारी वाराणसी श्री सतेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में निशन शक्ति 5.0 अभियान एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय, वाराणसी में एक विशेष आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ‘काशी ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग महाभियान’ एवं विश्व रैबीज दिवस जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री नीलकण्ठ तिवारी ने किया। उद्घाटन के उपरांत डा. आरती दिव्या ने ब्रेस्ट कैंसर एवं रैबीज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं और महिला स्वास्थ्य को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मी उपस्थित रहे। साथ ही महिला मरीजों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डा. बृजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संदीप चौधरी, वरिष्ठ परामर्शदाता डा. मृदुला मल्लिक, चिकित्सा अधीक्षक डा. अभिषेक राय के साथ-साथ डा. पुष्पा सिंह, डा. मेराज बानो, डा. नेहा वर्मा, डा. एस.बी. उपाध्याय, डा. योगेन्द्र कुमार, डा. सुमिता सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में अफसाना खातून, सविता नन्दन राय, नागेन्द्र कुमार, दिव्या सिंह, इमरान एवं विकास ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने महिला स्वास्थ्य की नियमित जाँच, ब्रेस्ट कैंसर की समय रहते स्क्रीनिंग तथा रैबीज से बचाव हेतु जागरूकता पर बल दिया।