Varanasi Breaking News: एटीएम मशीन में हेराफेरी करने वाले 3 शातिर ठगो को शिवपुर पुलिस नें किया गिरफ्तार

ए.टी.एम. मशीन में हेराफेरी कर लोगों का पैसा मशीन में फंसाकर एवं मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गरोह का पर्दाफाश, थाना शिवपुर पुलिस ने 03 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल 04 अदद एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त सफेद धातु की काली टेप लगी पट्टी व 21000/- रु. नकद बरामद

 

Varanasi Breaking News: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं चोरी/ लूट की घटनाओं के सफल अनावरण तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के कुशल नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास समय करीब 04.40 बजे संदिग्ध प्रतीत हो रहे। व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कुल 04 अदद विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त सफेद धातु की काली टेप लगी पट्टी व कुल 21000/- रु. नकदी के साथ एटीएम मशीन में लोगों की मदद करने के नाम पर एवं मशीन ने धोखे से युक्ति लगाकर लोगों का पैसा निकाल कर ठगी करने वाले गिरोह के 03 शातिर ठगों को गिरफ्तार करते हुए थाना शिवपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 518/2023 धारा 419/420/504/506, 379/411 भादवि का सफल अनावरण किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर अभियुक्त प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने 01 ATM कार्ड को अपना बताया अन्य शेष 02- ATM कार्ड के बारे में पूछने पर पैसा निकालने वाले लोगों का धोखे से एटीएम कार्ड बदल लेना बता रहा है। कहा से लिया है, इसके बारे में नहीं बता पा रहा है। सब्बीर व अमिताभ उर्फ अमताब के पास से मिले एक-एक अदद एटीएम कार्ड के बारे में पूछने पर ये दोनो भी रुपया निकालने वाले किसी ग्राहक का धोखे से रुपया निकलवाने की मदद करने के नाम पर बदल कर ले लेना बता रहे है कब और कहा से लिए है सही जानकारी नहीं दे पा रहे है। बरामदशुदा सफेद धातु की पट्टी के बारे में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि इस पट्टी को हम तीनों लोग मिल कर बनाते है तथा ATM मशीन में रुपया निकलने वाले जगह के अन्दर लगा देते है जब कोई व्यक्ति रुपया निकालता है।

तो उसके द्वारा निकाला गया एमाउण्ट ATM मशीन के बाहर नहीं आ पाता है क्योंकि हम लोगों द्वारा लगाई गयी यह पट्टी रुपया बाहर आने से रोक देता है। हम तीनों लोग ATM के बाहर खड़े होकर देखते रहते है। जैसे ही वह आदमी अपना ATM कार्ड लेकर बाहर जाता है हम लोग तुरन्त पट्टी को हटा कर वह रुपया चोरी करके भाग जाते हैं। कई बार हम लोग ATM में रुपया निकालने वाले की मदद करने के नाम पर धोखे से उनका पिन कोर्ड भी जान लेते हैअपने पास रखे पुराने ATM से बदल लेते है और दूसरे ATM पर जा कर उसका रुपया निकाल लेते है।

तीनों व्यक्तियों के पास से बरामद रुपयों के बारे में पूछताछ पर बताए कि दिनांक 15/11/23 को सुबह 9-10 बजे के लगभग शिवपुर के एक HDFC बैंक के ATM में हम तीनों लोग यह सफेद धातु की पट्टी लगा कर बाहर आने से,रोक दिए थे जैसे ही वह उसके अन्दर निकला तो प्रफुल्ल कुमार वर्मा पट्टी हटा कर उसके अन्दर से निकले रूपये की चोरी करके जाने लगा तो एक आदमी देख लिया और प्रफुल्ल को पकड़ना चाहा तो सब्दीर और अभिताभ उर्फ अमताब गए हम तीनों लोग उस आदमी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहा से भाग गए थे। रुपया हम लोग गिने तो 500 रुपये के नोट 40 नोट कुल 20000 रुपया था जिसे हम तीनों लोग आपस में बाट लिए थे उसी रुपये में से बचा हुआ रुपया हम लोगो के पास से मिला है तथा जो एक हजार रुपया ज्यादा मिला है वह एक हजार रुपया प्रफुल्ल का है। तीनो व्यक्तियों से मोबाइल फोन के बारे में पूछने पर पकड़े जाने के डर से तथा हम लोग का लोकेशन न पता चले इस कारण हम लोग मोबाइल फोन का उपयोग नही करते है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 15/11/23 को सुबह 9-10 बजे के लगभग शिवपुर के एक HDFC बैंक के ATM में हेराफेरी कर सफेद पट्टी एवं रुपया निकालकर ठगी करते देखने पर एटीएम के सफाई कर्मी को गाली व धमकी दी गयी जिस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शिवपुर में मु0अ0स0- 518/419 धारा 23/420/504/506 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है, जिसकी विवेचना उ.नि. भरत कुमार चौधरी द्वारा सम्पादित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. प्रफुल्ल कुमार वर्मा पुत्र विजेन्द्र कुमार वर्मा निवासी सोनार टोला जमनिया कस्बा थाना जमनिया जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्षा

2. मो0 सब्बीर अहमद उर्फ पल्लू पुत्र मो० बिसमिल्ला निवासी खुजरा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 33 वर्ष। 3. अमिताभ उर्फ अमलाब पुत्र जाहिर आलम निवासी ग्राम अमरौना थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 31 वर्ष

बरामदगी का विवरण-

विभिन्न बैंको के कुल 04 अदद ATM कार्ड, घटना में प्रयुक्त एक सफेद धातु की काले रंग की टेप लगी पट्टी एवं कुल

21000/- रु. नकद

आपराधिक इतिहास-

प्रफुल्ल कुमार वर्मा पुत्र विजेन्द्र कुमार वर्मा निवासी सोनार टोला जमनिया कस्बा थाना जमनिया जनपद गाजीपुर

1. मु0अ0सं0 12/2019 धारा 379, 420 भादवि व 66सी.66डी आईटी एक्ट थाना जमनिया जनपद गाजीपुर

2. मु0अ0सं0 83/2018 धारा 66 आईटी एक्ट थाना जमनिया जनपद गाजीपुर 3. मु0अ0सं0 115/2018 धारा 66 आईटी एक्ट थाना मुट्ठीगंज जनपद प्रयागराज

मो० सब्बीर अहमद उर्फ पल्ल पुत्र मो० बिसमिल्ला निवासी खुजरा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बहरियाबार जनपद गाजीपुर

1. एफआईआर संख्या 87/2018 यू/एस 419.420 आईपीसी। FIR संख्या 96/2018 U/S 419.420 IPC, बहरियाबार थाना, ग़ाज़ीपुर

. मु0अ0सं0 476/2016 धारा 419, 420 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 3

4. मु0अ0सं0 98/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़:

. मु0अ0सं0 99 / 2018 धारा 41/411 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

5 6. मु0अ0सं0 65/2018 धारा 66डी आईटी एक्ट थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर

7. मु0अ0सं0 98/2018 धारा 419/420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर। B. मु0अ0सं0 122/2018 धारा 41/411/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर

9. मु0अ0सं0 72/2018 धारा 419/420 भादवि थाना भूडकुड़ा जनपद गाजीपुर

10. मु0अ0सं0 77/2018 धारा 419/420 भादवि थाना सादात जनपद गाजीपुर

11. मु0अ0सं0 94/2018 धारा 419/420 भादवि थाना जगीपुर जनपद गाजीपुर2. मु0अ0स0 138/2018 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सादियाबाद जनपद

गाजीपुर

13. मु0अ0स0 152/2017 धारा 419/420/468/471 भादवि थाना बडागांव जनपद वाराणसी

14. मु0अ0सं0 476/2016 धारा 419/420 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी

15. एफआईआर संख्या 78/2015 यू/एस 420 आईपीसी और 63/66 आईटी एक्ट, देवगांव पुलिस स्टेशन, आज़मगढ़

•अमिताभ उर्फ अमताब पत्र जाहिर आलम निवासी ग्राम अमरौना थाना चन्द्रवक जनपद जौनपुर

1. मु0अ0सं0 152/2017 धारा 419/420/468/471 भादवि थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी

2. मु0अ0स0 476/2016 धारा 419/420 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी

3. एफआईआर संख्या 78/2015 यू/एस 420 आईपीसी और 63/66 आईटी एक्ट, देवघर पुलिस स्टेशन, आज़मगढ़

4. एफआईआर संख्या 243/2016 यू/एस 419/420 आईपीसी और 65 66 आईटी एक्ट, देवगांव पुलिस स्टेशन, आज़मगढ़

जीनपुर

5. मु0अ0स0 280/2021 धारा 419/420 भादवि थाना चंदवक जनपद जौनपुर

6. मु0अ0सं0-03/2023 धारा 376/328/504/506/363 भादवि व3/4 पाक्सो एक्ट थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 अमित कुमार यादव थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 शेषनाथ गौड़ थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी।

4. उ0नि0 भरत चौधरी थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

5.का0 ज्ञानेन्द्र यादव थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 बालमुकुन्द मौर्या थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी

7. का0 नावेश मिश्रा थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

8. का0 राकेश कुमार थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी।

9. का0 सुरेन्द्र मिश्रा थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

10. का0 चालक दीपक चौहान थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।