वाराणसी गंगा नदी में अज्ञात वृद्ध का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के सक्का घाट पर शनिवार को गंगा नदी में एक वृद्ध व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने शव को बाहर निकाला और घटना की जानकारी आदमपुर थाना प्रभारी विमल मिश्रा को दी।
थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष है और शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत होता है। संभवतः शव किसी अन्य स्थान से गंगा के बहाव के साथ बहकर सक्का घाट तक पहुंचा होगा। मृतक ने सफेद रंग की धोती, सफेद गंजी और कथई रंग का स्वेटर पहन रखा था।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।