BLW News: जनसंपर्क विभाग पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी

BLW News: राजकीय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश  द्वारा  25 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक दो दिवसीय पुष्प एवं शाक भाजी प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय अलंकृत उद्यान कंपनी बाग कचहरी में किया गया

 

BLW News: राजकीय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश  द्वारा  25 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक दो दिवसीय पुष्प एवं शाक भाजी प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय अलंकृत उद्यान कंपनी बाग कचहरी में किया गया l इस प्रदर्शनी के कुल 153 श्रेणियों में से 92 श्रेणियों में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने अपने वनस्पति प्रदर्शन लगाये।

इस प्रदर्शनी में  पूर्वोत्तर रेलवे की वाराणसी मंडल की उद्यान इकाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पिछले वर्ष के 60 पुरस्कार के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 24 प्रथम 20 द्वितीय 27 तृतीय पुरस्कार कुल 71 पुरस्कार सहित सदाबहार पौधों के वर्ग में प्रथम रनिंग शील्ड जीता।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा पिटूनिया गेंदा साल्विया लूपिन लिली एस्टर साइकस बोन्साई एलोवेरा कैक्टस रंगोली बुके माला में प्रथम पुरस्कार गमले में लगे बिगोनिया मनी प्लांट डहेलिया फूलों का हार तथा गुलदस्ता में द्वितीय जबकि क्रोटन सैनेरिया गजेनिया पैन्सी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में वाराणसी मंडल के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं प्रतिभागियों को चल वैजयन्ती प्रदान की गयी।


इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी  विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय राकेश रंजन ने वाराणसी मंडल की उद्यान टीम एवं  सहायक मंडल नगर इंजीनियर को बधाई देने के साथ ही  उद्यान इकाई के सभी कर्मचारियों के कठिन परिश्रम लगन एवं समर्पण की हृदय से प्रशंसा की है