BLW News: ब० रे० का० खेल संघ के तत्वाधान में ब० रे० का० स्टेडियम में अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता
ब० रे० का० खेल संघ के तत्वाधान में ब० रे० का० स्टेडियम में अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज तीसरे स्थान के लिए गया प्रशासन बनाम लोको 2 के बीच मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाया
BLW News: ब० रे० का० खेल संघ के तत्वाधान में ब० रे० का० स्टेडियम में अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता
ब० रे० का० खेल संघ के तत्वाधान में ब० रे० का० स्टेडियम में अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज तीसरे स्थान के लिए गया प्रशासन बनाम लोको 2 के बीच मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाया।
जिसमे अजीत ने सर्वाधिक 79 रन, महतो ने 28 रन व सैलेश ने 19 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लोको 2 ने 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 64 रन बनाया ।
अजीत ने सर्वाधिक 22 रन आशीष कुमार 16 रन साद अहमद 9 रन बनाया। प्रशासन 124 रनो से विजयी रही दूसरे मैच फाइनल मैच खेला गया जो कि लोको l
बनाम स्टोर एण्ड भंडार के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टोर एण्ड भंडार ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन बनाया।
जिसमे अमित सिंह ने सर्वाधिक 78 रन मुन्नालाल ने 22 रन व लक्ष्मी शंकर ने 11 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लोको l 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जिसमे अमित सिंह ने सर्वाधिक 31 रन बनाये व प्रदीप यादव ने 28 रन बनाए। स्टोर एण्ड भंडार 30 रनो से फाइनल में विजयी रही ।