भामाशाह भारतीय जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत गुप्ता पहुंचे गाजीपुर, करंडा पीड़ित परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना
Updated: Sep 26, 2024, 21:06 IST
गाजीपुर। गाजीपुर करंडा निवासी मृतक पप्पू गुप्ता को न्याय ना मिलने और गाज़ीपुर पुलिस की अड़ियल रवैया के चलते मृतक पप्पू गुप्ता के माता जी का भी पुत्र वियोग में निधन हो गया। पार्टी के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने गाजीपुर पहुंचे और अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए । सुजीत गुप्ता ने कहा कि अगर पुलिस मृतक के साथ न्याय किया होता तो शायद एक महीने के अंदर एक ही परिवार से दो मृत्यु नहीं होता।
माता जी के निधन में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल ,प्रदेश अध्यक्ष धीरज गुप्ता, राजेश गुप्ता, कमलेश । इस दोहरी घटना पर परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदना प्रकट किए। इस दुख की घड़ी में भामाशाह भारतीय जन पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।