Ayodhya News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में आयोजित हुआ नगर समाधान दिवस

 

अयोध्या। बीकापुर नगर पंचायत बीकापुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश पांडे राना की अध्यक्षता में नगर समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

नगर समाधान दिवस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, मनोज शर्मा, रामतेज आदि मौजूद रहे। नगर समाधान दिवस में कुल पांच शिकायत आई जिसमें तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। इसके अलावा ब्लॉक क्षेत्र के 16 पंचायतो में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

जिसके लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें राशन कार्ड, आवास, जल निकासी की नाली, शौचालय, किसान सम्मन निधि और राजस्व मामले से संबंधित आई। पंचायत विभाग  से संबंधित अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है।