Ayodhya News:अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का पांचवा संस्करण का शुभारंभ
भगवान गणेश वंदना के साथ हुआ बिंदु दारा सिंह और राकेश वेदी जी ने अपने अभिनय से राम भक्तों का मन मोह लिया
Ayodhya News:अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का पांचवा संस्करण का शुभारंभ
भगवान गणेश वंदना के साथ हुआ बिंदु दारा सिंह और राकेश वेदी जी ने अपने अभिनय से राम भक्तों का मन मोह लिया
अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का पांचवा संस्करण का शुभारंभ आज अयोध्या के यूपी सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी, डिप्टी सीएम श्री ब्रजेश पाठक संरक्षक जी, श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी विधायक संरक्षक, मुख्य संरक्षक माननीय सांसद प्रवेश साहिब सिंह, रमेश कौशिक जी सांसद, अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक के सहयोग से हुआ है अयोध्या की रामलीला का आज विशेष संस्करण का पहला दिन जिसमें विंदु दारा सिंह ( शंकर जी) की भूमिका में राकेश बेदी (नारद मुनि जी) की भूमिका में सब का मन मोह लिया 16 जनवरी 2024 भगवान श्री राम की जन्मभूमि रामघाट रेलवे स्टेशन के सामने निकट सतरंगी पुल अयोध्या में समय 5 बजे |
अयोध्या की रामलीला को पिछले वर्ष 32 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखा था अयोध्या की रामलीला को 5 वर्ष हो गए हैं और आज भगवान राम के आशीर्वाद और राम भक्तों के आशीर्वाद से दुनिया के कोने- कोने में राम भक्त अपने -अपने घरों में बैठकर देखते हैं अयोध्या की रामलीला को |
यह अयोध्या की रामलीला का विशेष संस्करण है। भगवान श्री राम मंदिर को लेकर इसमें भाग्यश्री (वेदमाती), रवि किशन (लक्ष्मण), मनोज तिवारी (परशुराम), राहुल भूचर (राम), बिंदु दारा सिंह (शंकर की भूमिका में), राकेश बेदी (नारद मुनि) अनिमेष (हनुमान), वेद सागर (भारत), रावण की भूमिका में जाने-माने अभिनेता मनीष शर्मा , राजा मुराद (राजा दशरथ की भूमिका में), ममता जैन (सीता), रूबी चौहान (मेघनाथ), विनय (कुंभकरण), अमिता नांगिया (मंदोदरी), मैग्नीशा (सुलोचना), प्रतीक्षा चौहान (त्रिजटा), दीप्ति शर्मा (सूर्पनखा), जसनीत कौर (कौशल्या), रितु शिवपुरी (केके), मालिनी अवस्थी ( मां शबरी)| अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने बोला कि सभी अधिकारियों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं अयोध्या की रामलीला में हर बार हमें सहयोग करते हैं और उनके सहयोग से अयोध्या की रामलीला आज विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और सब पत्रकार भाइयों का मैं धन्यवाद करता हूं और अयोध्या वासियों का और साधु संतों के आशीर्वाद से अयोध्या का आयोजन किया जाता है|