गृहमंत्री द्वारा डॉ अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ अपना दल कमेरावादी का विरोध प्रदर्शन

 

वाराणसी। अपना दल कमेरावादी, जिला इकाई वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर पर संसद में गृह मंत्री द्वारा किए गए अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पूर्ण नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को मध्याह्न 12:00 बजे कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर जुटे कार्यकर्ताओं ने "डॉ अंबेडकर का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान" "गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दो" आदि नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पहले डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, फिर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने वंचितों एवं महिलाओं के साथ संपूर्ण देश के लिए अद्वितीय योगदान दिए हैं। संसद में गृहमंत्री की भाषा उनकी देश विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। इसलिए हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। हमारी मांग है कि गृहमंत्री अमित शाह तत्काल इस्तीफा देकर देश से माफी मांगे।


विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सलाहकार राजेश पटेल,राजेश प्रधान,गगन प्रकाश यादव, महेंद्र प्रताप मौर्य,राजकुमार पटेल,पंकज सेठ,उमेश चन्द मौर्य,बलराम पटेल,राजकुमार पटेल,गौरीशंकर पटेल, शिवशंकर पटेल,मिठाई लाल पटेल,रवि प्रकाश पटेल, सिकन्दर भाई पटेल, अशोक पटेल,प्रेम चन्द पटेल,प्रभु पटेल,रामलखन पाल,बनवारी पटेल,राजा हाशमी,साहिल, पारस नाथ राजभर,कुलदीप,राजेश पटेल,विजय भगत,अशोक पटेल,अवध नारायण पटेल,आदि लोग शामिल रहे।