वाराणसी में 97 UP बटालियन का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 

वाराणसी। स्वामी हर सेवानंद पब्लिक स्कूल रामना, वाराणसी में प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 500 कैडेट प्रतिभाग करेंगे। शिविर का ओपनिंग ऐड्रेस कर्नल एस के पांडे द्वारा किया गया। अपने ओपनिंग एड्रेस के उद्बोधन में कर्नल पांडे ने बताया कि  शिविर के दौरान कैडटों को  ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, .22 राइफल के बारे में सामान्य जानकारी तथा 7.6 2 mm  एसएलआर का खोलना जोड़ना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही कैडेटों को जागरूक करने हेतु साइबर क्राइम,फायर फाइटिंग, तथा आपदा प्रबंधन की विशेष कक्षाएं विशेषज्ञों द्वारा संचालित की जाएंगी।

उसके साथ ही करनाल पांडे ने बताया की एन सी सी का उद्देश्य देश भक्ति और देश सेवा तथा जोश से उत्प्रेरित ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो आगे चलकर देश सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर सके। एनसीसी में प्रशिक्षित बहुत सारे महान व्यक्तित्व हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर मेजर पीके सिंह, मेजर अनिल कुमार, चीफ ऑफिसर विमल कुमार राव, सेकंड ऑफिसर अजय कुमार मिश्रा, सूबेदार मेजर अनिल कुमार , ऑफिस स्टाफ और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।