Annapurna Maa Darshan: आप भी करें स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन, आज से पांच दिनों तक मिलेगा मां का खजाना

Annapurna Maa Darshan: You should also have darshan of the golden mother Annapurna, you will get the mother's treasure for five days from today.
 

Annapurna Maa Darshan: वाराणसी में शुक्रवार से स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन शुरू हो गए हैं। आज से अन्नकूट तक स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के खजाने से भक्तों पर सुख और सौभाग्य की बरसात होगी। 

गुरुवार को सुबह से ही मां अन्नपूर्णा मंदिर के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंदिर के बाहर सड़क पर लगी बैरिकेडिंग में श्रद्धालु कतारबद्ध होने लगे थे। मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते और पानी का इंतजाम किया गया था।

भक्तों की कतार बांसफाटक से गोदौलिया और दूसरी ओर विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार से आगे निकल चुकी थी। स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के पांच दिवसीय दर्शन के लिए मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आने वाले भक्त परिसर में बनी अस्थायी सीढ़ी से होते हुए प्रथम तल पर विराजमान माता का दर्शन कर राम मंदिर से बाहर होंगे।

माता के दर्शन से पहले ही भक्तों को माता के खजाने के रूप में लावा व सिक्के का प्रसाद मिल रहा है। 10 नवंबर को सुबह एक बजे से माता के दर्शन आरंभ हुए। भक्तों को वितरित करने के लिए पांच लाख रुपये से अधिक के सिक्के मंगाए गए हैं। तत्कालीन महंत मंदिर के आठवें महंत के रूप में स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन पूजन की परंपरा का निर्वाह करेंगे।

महंत शंकर पुरी ने बताया कि धनतेरस पर लगभग पांच लाख से अधिक सिक्के (खजाना) और 11 क्विंटल लावा भक्तों में वितरण के लिए मंगवाया गया है। इस दिन पूजित खजाना सिक्के के रूप में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को दिया जाता है। इस प्रसाद को घर के भंडार में रखने मात्र से धन धान्य की कमी नहीं होती है।