अखिल भारतीय चौरसिया महासभा ने 2026 के हिन्दी पंचांग का किया पाँचवाँ लोकार्पण
वाराणसी। अखिल भारतीय चौरसिया महासभा द्वारा वर्ष 2026 के हिन्दी पंचांग (कैलेंडर) का पाँचवाँ लोकार्पण समारोह सोमवार को होटल शिवाय ग्रैंड, सोनारपुरा, शिवाला रोड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय प्रदीप चौरसिया रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सुधीर चौरसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौरसिया ने की। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष सोहनलाल चौरसिया ने किया।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी पंचांग समाज को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। इससे नई पीढ़ी को परंपराओं, तिथियों और भारतीय संस्कृति की जानकारी मिलती है। उन्होंने समाज की एकता, संगठन की मजबूती और सामाजिक सहभागिता पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया। समारोह में संरक्षक कृष्ण मोहनदास चौरसिया, राष्ट्रीय महिला महासचिव गणेशनी, अध्यक्ष श्यामा देवी, प्रीति, अंजनी चौरसिया, पूर्व पार्षद कृष्ण चौरसिया, महामंत्री अनूप चौरसिया, उपाध्यक्ष विजय चौरसिया, अवधेश चौरसिया, अवनीश चौरसिया, कोषाध्यक्ष गणेश चौरसिया, गौरव चौरसिया, अमित चौरसिया, सुमित चौरसिया, दीपक चौरसिया, रितेश चौरसिया, रवि चौरसिया, विकाश चौरसिया, कुंज बिहारी चौरसिया, सनील चौरसिया, मनीष चौरसिया, सुनील चौरसिया, चन्द्रमोहन चौरसिया, बाबूलाल चौरसिया, चंचल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया।