Accident News: सीआरपीएफ में कर्मचारी विजय शर्मा का एक्सीडेंट हुआ

अवगत करना है कि आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को रात 12:30 बजे सूचना मिली की लक्ष्मी माता मंदिर सारंग तालाब के पास एक व्यक्ति रोड पर दुर्घटना से पड़ा हुआ है।

 

Accident News: सीआरपीएफ में कर्मचारी विजय शर्मा का एक्सीडेंट हुआ

अवगत करना है कि आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को रात 12:30 बजे सूचना मिली की लक्ष्मी माता मंदिर सारंग तालाब के पास एक व्यक्ति रोड पर दुर्घटना से पड़ा हुआ है।

मौके पर रात्रि फैंटम तथा स्थानीय पुलिस पहुंची तो ज्ञात हुआ कि रवि शर्मा पुत्र  विजय शर्मा जो सीआरपीएफ में कर्मचारी हैं।

जो सिगरा से अपने रिश्तेदार दीपक शर्मा पुत्र शिवलाल शर्मा निवासी रूपनपुर थाना सारनाथ वाराणसी मोबाइल नंबर 90 26 11 6227 के यहां आए थे जो यहां से खाना खाने के उपरांत अपने आवास जा रहे थे।

तो लक्ष्मी माता मंदिर स्थित इनका एक्सीडेंट हुआ जिनका इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजवाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान उनकी मृत्यु घोषित की गई।

इसके संबंध से थाना स्थानीय से विधिक कार्रवाई की जा रही है सूचनार्थ प्रेषित है।