राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पराड़कर भवन में हुआ भव्य सम्मेलन, अंधकार में प्रकाश का प्रतीक है पत्रकारिता : अनूप सारपथी
वाराणसी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, उत्तर प्रदेश यूनिट द्वारा गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन के सभागार में पत्रकारों, प्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि अनूप कुमार सतपथी (IRTS), प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे और विशिष्ट अतिथि अरुण यादव (संपादक, निष्पक्ष भारतदूत), रेलवे अधिकारी अजय कुमार, मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. लेलिन रघुवंशी तथा सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ऊध्व नेत्र राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के वाराणसी ब्यूरो चीफ कमलाकर पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि यह वाराणसी में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का पहला बड़ा आयोजन है, जिसे महासंघ द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है।
मुख्य अतिथि अनूप सारपथी ने पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंधकार में प्रकाश का प्रतीक है पत्रकारिता। समाज में हम जो अच्छा या बुरा जानते हैं, उसकी सबसे बड़ी देन एक जागरूक पत्रकार है, जो निष्पक्ष भाव से अपनी जिम्मेदारी निभाता है।
उन्होंने राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एकजुटता और देशभर में पत्रकार हितों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि अरुण यादव ने कहा कि बड़े अखबारों के साथ-साथ मध्यम और लघु स्तरीय अखबारों के उत्थान के लिए ठोस कार्य की आवश्यकता है। उन्होंने महासंघ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रेस दिवस पर ऐसा सार्थक आयोजन प्रशंसनीय है।
डॉ. लेलिन रघुवंशी ने पत्रकारिता में बढ़ते AI और गूगल पर निर्भरता पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज समाज को ऐसी पत्रकारिता की आवश्यकता है जो अपनी लेखनी से सच्चाई को बिना समझौते उजागर करे।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि पत्रकारिता समाज का वह स्तंभ है जो लोगों को सही दिशा दिखाता है। चंद्र प्रकाश सिंह ने पत्रकारों की चुनौतियों और उनके उत्थान पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के दौरान उड़ीसा से आए राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष डॉ. पवित्र मोहन सामंताराय ने मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष और उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि अनूप सारपथी द्वारा वरिष्ठ पत्रकार बी.बी. यादव, विपुल कुमार पाठक सहित कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, तथा बहन काजल ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।