कबीर चौरा अस्पताल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन का गिरा पटिया, 5 वर्षीय छोटा बच्चा दबकर हुआ घायल

 

वाराणसी। खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से हैं। जहां पर आज के दिन एक दुखद दुर्घटना हो गई जिसमें एक छोटा बच्चा घायल हो गया है। कबीर चौरा हॉस्पिटल के बगल नगर कबीरचौरा वाराणसी चिकित्सालय की घटना बताई जा रही है। वहां के बताए गए स्टाफ के अनुसार भवन काफी जर्जर हालत में था जिसमे हम राजकीय चिकित्सालय के  कर्मचारी कार्य कर रहे थे तभी अचानक ऊपर से पटिया गिर गई। जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है।

हमने इसके सन्दर्भ में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही मरम्मत करके  भवन को पहले जैसा मजबूत और दुरुस्त किया जाएगा। जो घटना हुई है उसमें जो बच्चा घायल हुआ है उसकी तबीयत बताई जा रही है काफी नाजुक है। उसको लेटने सोने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। करवट बदलने में भी दिक्कतें आ रही हैं। बच्चों की उम्र करीब 5 से 6 साल बताई जा रही है।

रिपोर्ट - विवेक यादव